नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई, विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब
रामपुर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ हुआ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
रामपुर,जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन तक चली भक्ति, उपासना और उल्लास के बाद गुरुवार को रामपुर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया गया। इमलिया घाट स्थित बसूही नदी के किनारे बनाए गए कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी। विसर्जन के दौरान पूरा इलाका जयकारों, भक्ति संगीत और रंग-गुलाल से सराबोर हो उठा।
शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमाओं के साथ घाट पहुंचे। नगर पंचायत रामपुर समेत आसपास के गांवों की दर्जनों दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल-नगाड़ों, डीजे और गाजे-बाजे के साथ किया गया। श्रद्धालु ट्रैक्टर, पिकअप और अन्य वाहनों में प्रतिमाएं लेकर पहुंचे और भक्ति गीतों पर झूमते हुए मां को विदाई दी।
विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं रामपुर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए थे। बसूही नदी किनारे बनाए गए कृत्रिम तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन विनोद जायसवाल, रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, गोपालापुर चौकी इंचार्ज मंहगू राम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आरती कर अगले वर्ष पुनः आने का आग्रह किया — “अगले बरस तू जल्दी आना, मां…” के जयकारों के साथ मां को विदाई दी गई।

