हिस्ट्रीशीटर प्रवीन मिश्रा की मौत के 72 घंटे बाद पिता के पास से पिस्टल बरामद, गांव में पसरा सन्नाटा
जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र के बर्मनियाव (भोज के पूरा) गांव में तीन दिन पहले हुई हिस्ट्रीशीटर प्रवीन मिश्रा की रहस्यमयी मौत के बाद गांव में अब भी दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद ग्रामीण खुलकर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं, जबकि पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीन मिश्रा की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि गोली सिर से आर-पार निकल गई थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया और पुलिस की मौजूदगी में रामघाट, जौनपुर में अंतिम संस्कार किया गया।
पिता के पास से मिली पिस्टल
थानाध्यक्ष विनीत अंचल ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के पिता के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। पूछताछ में पिता ने स्वीकार किया कि उन्होंने शव के पास रखी पिस्टल को डर के मारे उठा लिया था और घर में छिपा दी थी। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोली इसी हथियार से चली थी या नहीं।
एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। घटनास्थल से लेकर परिवार और प्रवीन मिश्रा के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड तक हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गोली चलने की वास्तविक परिस्थितियाँ क्या थीं।
गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल
गांव में अब भी दहशत का माहौल है। लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं—कुछ इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।

