रामपुर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन
रामपुर। शनिवार को रामपुर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं नवीन कुमार ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस पर कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश प्रार्थना पत्र भूमि एवं राजस्व विवादों से संबंधित थे। सभी प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही संबंधित राजस्व टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण न्यायोचित, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, इसलिए प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधानगण तथा थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

