सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जौनपुर में विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित
31 अक्टूबर को निकाली जाएगी पदयात्रा, चलेगा स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान
जौनपुर, 25 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार के नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने जानकारी दी।
मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल जी ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर एक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। उनके योगदान को नमन करते हुए पूरे देश में ‘सरदार@150 – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को जनपद जौनपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, युवा प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों, मंगल दल सदस्यों के साथ-साथ विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। सभी गतिविधियां ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकृत की जाएंगी।
श्री शर्मा ने पत्रकारों से अपील की कि वे ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश” के लिए अपने सुझाव साझा करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से आमजन को राहत मिली है और अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है।
प्रेस वार्ता के अंत में मंत्री श्री शर्मा एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उपस्थित पत्रकारों को दीपावली व आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री पुष्पराज सिंह व अजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।

