रामपुर पुलिस ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती
थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में ली गई एकता की शपथ, बच्चों संग निकली “रन फॉर यूनिटी”
रामपुर (जौनपुर)। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को रामपुर थाना परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिसकर्मियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की शपथ ली।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि —सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल भारत की स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थे, बल्कि उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।”
उन्होंने कहा कि यदि हम सभी अपने दायित्व को निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं, तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ हृदय नारायण शिव मंगल एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने पुलिसकर्मियों के साथ “रन फॉर यूनिटी” में हिस्सा लिया, जो थाना परिसर से प्रारंभ होकर नगर के कठवतिया तिराहा, बरसठी तिराहा होते हुए वापस थाना परिसर में संपन्न हुई।
दौड़ के माध्यम से समाज में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विजय शंकर पांडेय, विवेक उर्फ रिंकू मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, अशोक दुबे सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि वे सदैव देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल अमर रहें और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


