लखनऊ ने जीता उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का खिताब, जीडी ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
लखनऊ। लखनऊ के अग्रवाल शिक्षण संस्थान में 1 से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस चैंपियनशिप का सफल आयोजन लखनऊ स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा श्री सी. के. शर्मा, श्री सुभाष मौर्य और रंजीत कौर मैम के नेतृत्व में किया गया।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ ने प्रथम स्थान, गाजीपुर ने द्वितीय स्थान, और बलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री सी. के. शर्मा, श्री सुभाष मौर्य और रंजीत कौर मैम ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता
मिहिर श्रीवास्तव, मेधांश श्रीवास्तव, प्रयान अरोरा, अभिज्ञान सिंह, हर्षित, काव्यांत बाजपेयी और आरव चटर्जी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।
बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता
अद्विका सिंह, दिव्यांशी सिंह, अनिका बाजपेयी, अक्षिता श्रेष्ठा, कृतिका बाजपेयी, रुनझुन गुप्ता, दिव्यांका चतुर्वेदी, अन्या यादव, मायरा अरोड़ा और अरत्रिका चटर्जी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
रजत पदक विजेता
बालक वर्ग में श्रेयांश सिंह, सचिन शर्मा, शौर्य मिश्रा, रीयान्श जैन, वेदांश यादव और दक्ष गोवर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में किमया अरोड़ा, राघवी लिखी, समृद्धि अग्रवाल, अद्विका सिंह और नाव्या शुक्ला को रजत पदक से नवाजा गया।
कांस्य पदक विजेता
मिहिर श्रीवास्तव ने कांस्य पदक भी अपने नाम कर बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।
कोचों का योगदान
इन सभी उपलब्धियों का श्रेय कोच धीरज रस्तोगी और गुंजन अग्रवाल को जाता है। उनके मार्गदर्शन में जीडी ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
धीरज सर और गुंजन मैम ने खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया बल्कि उनमें आत्मविश्वास और खेल भावना भी विकसित की।
लखनऊ स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन की सराहना
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।



