सेउर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, कई पक्के मकान हुए ध्वस्त
मडियाहूं (जौनपुर)। मडियाहूं तहसील क्षेत्र के सेउर गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हटवा दिया। इस दौरान एनएच विभाग, राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ सचिन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की अगुवाई कर रहे थे। वहीं मडियाहूं के नायब तहसीलदार संदीप सिंह भी लेखपाल और कानूनगो के साथ स्थल पर उपस्थित रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई में मुन्ना, छुन्ना, नन्हेंलाल सरोज, बुझारक सहित अन्य लोगों द्वारा एनएच की भूमि पर बनाए गए पक्के मकानों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अपने हाथों से कब्जा हटाया, जबकि कई स्थानों पर जेसीबी से समतलीकरण कराया गया। हालांकि, इस बीच सेउर गांव के निवासी रामआसरे व उनके परिजनों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया। बताया गया कि महिलाओं ने ईंट के टुकड़े लेकर विरोध जताया और यह कहते हुए कार्रवाई रोकने की मांग की कि जिस भूमि पर तोड़फोड़ की जा रही है, वह उनकी पुस्तैनी संपत्ति है।
परिजनों ने बताया कि उक्त भूमि को लेकर जौनपुर एडीएम कोर्ट में ‘विपत बनाम तुलसी’ नामक मुकदमा विचाराधीन है और उसका आदेश अभी सुरक्षित रखा गया है। इस पर नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने विरोध कर रहे लोगों को समझाते हुए कहा कि उन्हें दो दिन का समय दिया जा रहा है। यदि निर्धारित समय में कोई वैध आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया, तो आगे की कार्रवाई नहीं रोकी जाएगी।
नायब तहसीलदार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसके संबंध में कब्जाधारकों को लगभग एक माह पूर्व नोटिस जारी किया गया था। उसी क्रम में गुरुवार को यह कार्रवाई की गई और अवैध निर्माणों को हटा दिया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


