रामपुर बाजार में प्रेम प्रसंग को लेकर भौजाई का हाईवोल्टेज ड्रामा, भीड़ जुटी, पुलिस ने शांत कराया मामला
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कस्बे में शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। घटना स्थल कोई आम जगह नहीं बल्कि रामपुर थाने के ठीक सामने स्थित एक मिष्ठान की दुकान थी, जहां एक भौजाई ने अपनी ननद के प्रेम संबंधों को लेकर ऐसा हंगामा किया कि हाईवे पर राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को थाने के अंदर ले जाकर मामला शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला (भौजाई) की ननद, जो चार बच्चों की मां है, अपने पति के साथ मुंबई के पालघर में रहती थी। ननद का पति मजदूरी का कार्य करता था। वहीं आसपास ही कौशांबी जनपद का राकेश नामक युवक भी किराए पर रहता था। इसी दौरान दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और धीरे-धीरे प्रेम संबंध गहराते चले गए। पति के काम पर जाने के बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही गहरे प्रेम में बदल गया।
बताया जाता है कि जब ननद के पति को पत्नी की बेरुखी और राकेश से नजदीकियों की भनक लगी, तो उसने अपनी पत्नी को लेकर मुंबई से वापस अपने घर लौट आया। दूसरी ओर, प्रेमिका से बिछड़ने के बाद राकेश बेचैन रहने लगा। प्रेमिका की खोज में वह भदोही पहुंचा, जहां काम करते हुए उसने ननद के घर का पता लगा लिया। कुछ ही दिनों में वह रामपुर बाजार आ धमका और ननद से दोबारा मुलाकातें शुरू कर दीं। ननद से नजदीकियां बनाए रखने के लिए राकेश ने रामपुर थाने के सामने स्थित एक मिठाई की दुकान पर नौकरी भी कर ली, ताकि वह प्रतिदिन अपनी प्रेमिका से मिल सके।
इस प्रेम कहानी का राज जब घरवालों तक पहुंचा, तो भौजाई ने शुक्रवार की शाम मिठाई की दुकान पर पहुंचकर दोनों के संबंधों को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। इस बीच मौका पाकर राकेश वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रही महिला को समझा-बुझाकर थाने ले गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
इस पूरे प्रकरण ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को फिल्मी कहानी से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और संबंधित पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


