दिल्ली धमाके के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट, रामपुर थाना पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
रामपुर,जौनपुर।
दिल्ली में हुए धमाके की घटना के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। पुलिस कर्मियों ने बाइक, चारपहिया वाहन एवं अन्य वाहनों की कागजात और पहचान पत्रों की भी जांच की।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि,दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनज़र उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।”
पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
सूत्रों के अनुसार, यह अभियान जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है, ताकि त्योहारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


