बयालसी महाविद्यालय में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।—नेशनल हाईवे पर स्थित बयालसी महाविद्यालय में संघर्ष समिति के संयोजक आमोद सिंह रिंकू ने आरोप लगाया है कि प्रबंधतंत्र ने लगभग 6 करोड़ रुपए का गमन किया है।इस सम्बन्ध में प्रबंधक के ऊपर धारा 57 की कार्रवाई भी हो चुकी थी । इसके बावजूद पूर्व प्रबन्धक ने नई प्रबंध समिति का गठन कर कालेज के कर्मचारियों का वेतन छह माह से रोक रखा था। इस सम्बन्ध में संघर्ष समिति के लोगों ने धरना प्रर्दशन कर मांग किया था कि एकल संचालन लागू किया जाए ताकि कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन मिल सके।और शासन,मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री से मांग है कि प्रबंध समिति को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करके महाविद्यालय का गमन किया गया धन कालेज को वापस कराया जाए।
बयालसी महाविद्यालय की प्राचार्या डा अलकेश्वरी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उ0प्र0 राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम,1973 की धारा – 58 के अन्तर्गत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी को प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करते हुए बयालसी महाविद्यालय की जिम्मेदारी सौप दी गयी है । जैसे ही यह खबर बयालसी बचाओ संघर्ष समिति के लोगों व क्षेत्रीय लोगों को लगा तो उन सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।


