पूर्व मंत्री के पुत्र एवं युवा नेता अनुग्रह नारायण पटेल का हृदयाघात से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
जौनपुर। रामपुर विकास क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय बंशनारायण सिंह पटेल के मंझले पुत्र तथा अपना दल (एस) के युवा नेता अनुग्रह नारायण पटेल का सोमवार तड़के हृदयाघात (हार्ट अटैक) से आकस्मिक निधन हो गया। उनके असमय निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यकर्ता, शुभचिंतक और क्षेत्रवासी गहरे सदमे में हैं।
मिलनसार और लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे अनुग्रह नारायण पटेल
अनुग्रह नारायण पटेल अपनी विनम्रता, सहज व्यवहार और सामाजिक जुड़ाव के लिए युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय थे। वे हमेशा क्षेत्र के विकास और संगठन की मजबूती के लिए समर्पित रहे। सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका ने उन्हें एक सशक्त और जनप्रिय युवा चेहरा बना दिया था।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
निधन की सूचना मिलते ही अपना दल (एस) परिवार के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता जयसिंहपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि देने वालों में मड़ियाहूं विधायक डा. आर.के. पटेल, जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, प्रदेश सचिव उदय पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, योगेंद्र पटेल, शेषमणि गौतम, राहुल पटेल, भोला उपाध्याय, भीम उपाध्याय, संजू पटेल, डा. अरुण पटेल, देवानंद पटेल, रवि पटेल, सोनू पटेल, विजय पटेल, चन्द्रशेखर यादव, सभाजीत पटेल, जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज, सुरेश पटेल, राकेश पटेल, सुनील पाल, रामसूरत राजभर सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
क्षेत्र में शोक की गहरी छाया
अनुग्रह नारायण पटेल के निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हमेशा लोगों की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता में रखा और सभी वर्गों के प्रति समान व्यवहार रखा।
परिवार में शोक की लहर
निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के अनुसार वे पूरी तरह स्वस्थ थे और अचानक हुए हृदयाघात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। परिजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों के बीच शोक का माहौल व्याप्त है।
Hind24tv की पूरी टीम स्व. अनुग्रह नारायण पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करती है।


