जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में बुधवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, आज बुधवार सुबह करीब सात बजे केवला देवी (70) पत्नी सत्यदेव यादव अपने घर के सामने उपली पाथ रही थीं। तभी पड़ोसी पाटीदारों से चल रहे पुराने जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ गाली-गलौज होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में केवला देवी के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव के दौरान पारसनाथ यादव (70), उनकी बहू शीला देवी (50) पत्नी विजय बहादुर यादव और कृतिका (20) पुत्री लाल बहादुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ मुंतजिर हुसैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ भेजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर पारसनाथ यादव और शीला देवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार पारसनाथ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


