19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
बरसठी (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर बनपुरवा गांव में बुधवार दोपहर एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चतुर्भुजपुर बनपुरवा निवासी विशाल पाल (19) पुत्र देवराज पाल ने बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने ही घर में लोहे के एंगल के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया गया कि मृतक के पिता देवराज पाल रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं, जबकि विशाल अपनी मां के साथ घर पर ही रहता था।
घटना के समय उसकी मां खेत में काम करने गई थी। जब वह दोपहर में घर लौटी तो बेटे को फंदे पर झूलता देख उनके होश उड़ गए। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार, न तो किसी प्रकार का विवाद हुआ था और न ही कोई ऐसी बात सामने आई जिससे तनाव का अनुमान लगे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।


