महिलाओं का समृद्ध बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य — जफरून एजाज
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष जफरून एजाज के नेतृत्व में महिला ग्राम संगठन कार्यालय पर समूह और ग्राम सभा के 40 महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए दिशा परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र की महिलाए सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही है उन्होंने उदाहरण के रूप में बताया कि महिला विद्युत सखी पूनम गुप्ता नियुक्त हुई है जो बिजली का बिल घर से जाकर जमा कराने का काम करती है दिशा परियोजना की फील्ड ऑफिसर मनीषा सिंह औरं मंगला प्रसाद द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं बताया कि किन व्यवसायों से पैसा अर्जित कर सकती है और कैसे आत्म निर्भर बन सकती है और विभिन्न व्यवसाय पशुपालन, मजदूरी , कृषि, नौकरी, दुकानदारी इत्यादि रोजगार कैसे करना है और कैसे बचत करना है इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी और सरकार की मुख्य सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दिया इस अवसर पर पूनम गुप्ता, शिवदेवी, सुभावती देवी, सुषमा विश्वकर्मा, मुन्नी देवी , नज़बून, संगीता, शारदा, सीमा, रेहाना, रीना आदि रहे


