20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए चौकी प्रभारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
UP News:संभल जनपद में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हरिबाबा बांध धाम पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी के साथ ही एक बिचौलिया को भी टीम ने मौके से दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी दरोगा राकेश सिंह पर धोखाधड़ी के मुकदमे से शिकायतकर्ता का नाम निकालने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका नाम गलत तरीके से मुकदमे में दर्ज किया गया था और विवेचना भी निष्पक्ष नहीं की गई। इसी मामले को निपटाने के लिए दरोगा ने पहले 20 हजार रुपये मंगलवार को देने और शेष 30 हजार रुपये तीन दिन बाद देने की बात तय की थी।
शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। टीम ने मौके से नकदी बरामद कर चौकी प्रभारी को हिरासत में ले लिया और रजपुरा थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा,–एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जो भी अधिकारी या कर्मचारी गलत कार्य में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं आम जनता ने एंटी करप्शन टीम की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की है।


