महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता नीलम जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि जीवन में मनोबल का होना बहुत जरूरी है। डॉ सीबी पाठक ने बताया कि पुस्तकीय ज्ञान से विकाश नहीं होता है। जीवन में उद्देश्य होना बहुत जरूरी है। प्राचार्य प्रो राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्वावलंबन जीवन में बहुत जरूरी है जिस प्रकार दूध में सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इस अवसर पर डॉ पूनम सिंह, डॉ वंदना, डॉ रागिनी शीला, पूजा, अनामिका डॉ अनुज कुमार शुक्ल, डॉ रंजित कुमार राही, कृष्ण कुमार मिश्र, अतुल कुमार पाण्डेय, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता तिवारी ने किया।


