दुष्कर्म के आरोप में वांछित युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत चल रहा था मुकदमा
जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बाबूराम बिंद अपनी टीम के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने धनुहा तिराहा से रोहित गौतम पुत्र अरुण गौतम, निवासी भरथीपुर, थाना रामपुर को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना रामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 188/2025, धारा 137(2), 87, 64 BNS तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बाबूराम बिंद, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध प्रसाद सहित पुलिस बल के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला व बाल उत्पीड़न से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है और ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


