जौनपुर: पत्नी की हत्या के आरोपी अमरजीत गौतम को नेवढ़िया पुलिस ने दबोचा
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में रविवार को की गई। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को बराईकला क्षेत्र से पकड़ा।
क्या है पूरा मामला?
15 नवंबर को ग्राम हरसिंहपुर निवासी जयनाथ ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 30 वर्षीय पुत्री कविता उर्फ सोनी की हत्या उसके पति अमरजीत गौतम ने गला दबाकर कर दी।
परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था और कई बार समझाने के बावजूद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए।
तहरीर के आधार पर थाने में मु0अ0सं0 244/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी।
छापेमारी कर आरोपी गिरफ्तार
रविवार को नेवढ़िया पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमरजीत गौतम अपने घर के पास देखा गया है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बराईकला निवासी आरोपी को पकड़ लिया।
तलाशी में क्या मिला?
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से
- टेक्नो कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन
- 1000 रुपये नकद
बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम
- थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी
- उप निरीक्षक गुलाबचन्द्र यादव
- हे0का0 अनिल कुमार सिंह
- कांस्टेबल चंचल यादव
ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Hind24tv वेब पोर्टल पर पढ़ते रहिए जिले की हर बड़ी खबर सबसे पहले।


