बिहार में नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू, शपथ समारोह की तैयारियाँ तेज
पटना। बिहार में नई सरकार के गठन का काउंटडाउन अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है। राज्य में 18वीं विधानसभा से संबंधित अधिसूचना आज जारी होने जा रही है, जिसके साथ ही नए सियासी अध्याय की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। सोमवार से पूरी प्रक्रिया तेज गति पकड़ने वाली है, क्योंकि आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी। इससे नए मंत्रिमंडल और प्रशासनिक फैसलों की राह भी खुल जाएगी।
गांधी मैदान में चल रही भव्य तैयारियाँ
उधर, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मंच निर्माण, एलईडी स्क्रीन और अतिथियों के बैठने की विस्तृत व्यवस्था तक—पूरे कार्यक्रम स्थल को वीआईपी प्रोटोकॉल के अनुरूप सजाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस बार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इसमें देश के कई प्रमुख नेता और राज्यभर के हजारों लोग शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे समारोह के विशेष अतिथि
शपथ ग्रहण समारोह की सबसे बड़ी आकर्षक उपस्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी, जो नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाए जाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियाँ पूरे पटना में हाई अलर्ट मोड पर हैं।
19 या 20 नवंबर—इन्हीं दो तारीखों में तय होगा शपथ ग्रहण
गांधी मैदान में तैयारियों और सुरक्षा प्लानिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। दोनों तारीखों को लेकर सरकार, राजभवन और सुरक्षा एजेंसियों के बीच अंतिम समन्वय जारी है। जल्द ही आधिकारिक घोषणा की संभावना है।
नई सरकार से जनता को बड़ी उम्मीदें
चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार की जनता नई सरकार से विकास, रोजगार, सुशासन और कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें बनाए बैठी है। राजनीतिक हलकों में भी इस बार मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर चर्चाएँ जोरों पर हैं।


