हमीरपुर से बड़ी खबर: दारोगा अंकित यादव ही निकला युवती का हत्यारा
हमीरपुर में दो दिन पहले सड़क किनारे नग्न अवस्था में मिली युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महोबा जिले में तैनात दारोगा अंकित यादव ने ही की थी। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद कारण बताया जा रहा है।
■ कैसे हुआ हत्या का खुलासा
मौदहा कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे नग्न शव मिलने के बाद पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की थी। घटनास्थल से लेकर मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालने पर मामले में दारोगा अंकित यादव का नाम सामने आया।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने वारदात की पूरी कहानी कबूल कर ली।
■ प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
सूत्रों के मुताबिक दहेज उत्पीड़न से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान दारोगा अंकित यादव की मुलाकात युवती से हुई थी। मुलाकातें बढ़ती गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
हालांकि बीते कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते हालात खराब होते गए।
■ रॉड से किया हमला, कार में लेकर पहुँचा सुनसान क्षेत्र
अंकित यादव ने कबूल किया कि झगड़े के दौरान उसने लोहे की रॉड से युवती के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद वह घबरा गया और लाश को कार में डालकर मौदहा क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहाँ उसने शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि पहचान और हत्या की वजह छिप सके।
■ 48 घंटे में पुलिस का बड़ा एक्शन
हमीरपुर पुलिस ने इस जघन्य वारदात का खुलासा महज दो दिन में कर दिया।
जांच टीम ने दारोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल रॉड और कार भी बरामद कर ली गई हैं।
■ पुलिस क्या कह रही है
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला भरोसे के संबंधों के टूटने और निजी विवाद की वजह से हुई गंभीर अपराध की घटना है। आरोपित दारोगा के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और अदालत में पेश किया जा रहा है।
■ स्थानीय लोगों में रोष
युवती की निर्मम हत्या और फिर आरोपी का पुलिस विभाग का कर्मचारी होना इलाके में आक्रोश का कारण बना हुआ है। लोग पुलिस विभाग से आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


