जीतापुर में पंचायत भवन व 150 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण, विधायक बोले—“विकास ही हमारी प्राथमिकता”
ग्रामीणों में दिखा उत्साह, पंचायत भवन से मिलेगा सरकारी सुविधाओं का वन-स्टॉप सेंटर
जौनपुर। रामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जीतापुर में सोमवार को लंबे समय से प्रतीक्षित पंचायत भवन एवं 150 मीटर सीसी रोड का विधिवत लोकार्पण किया गया। अपना दल (एस) के मड़ियाहूं विधायक डा. आर.के. पटेल ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर दोनों विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूरे गांव में पर्व जैसा माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान बड़ेलाल पटेल और ग्रामवासियों द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत से हुई। मंच पर मौजूद ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अपने सार्वजनिक भवन के पूरा होने की खुशी जाहिर की।
“सरकारी कार्यों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा” — विधायक
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डा. पटेल ने कहा कि मड़ियाहूं विधानसभा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और “जनसुविधा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि पंचायत भवन बनने से गांव के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए अन्य जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा।
सीक्रेटरी, लेखपाल सहित विभागीय अधिकारी अब इसी भवन से बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।
विधायक ने कहा कि सीसी रोड के बन जाने से गांव में आवागमन सुगम होगा और विकास की नई राह खुलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “हर गांव में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।”
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रबंधक संतराज पटेल, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, सीक्रेटरी सूरज कनौजिया, एडीओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी अरुण यादव, जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज, योद्धा संगठन के रवि गुप्ता, संतोष जायसवाल, मंगेश यादव, धर्मराज पटेल, नंदलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
मौके पर उपस्थित लोगों ने पंचायत भवन तथा सीसी रोड के निर्माण को जीतापुर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
ग्राम प्रधान ने व्यक्त किया आभार
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान बड़ेलाल पटेल ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत भवन से गांव की व्यवस्था और जनसुविधाएं और बेहतर होंगी।



