रामपुर–कठवतिया सड़क का विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने किया लोकार्पण, विकास को मिली नई रफ्तार
रामपुर/जौनपुर। मड़ियाहूँ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए बुधवार को विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने बहुप्रतीक्षित रामपुर–कठवतिया सड़क का लोकार्पण किया। लगभग 16 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 2177.87 लाख रुपये की लागत आई है। यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्रमुख जरूरतों में से एक थी, जिसके पूरे होने पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

लोकार्पण स्थल पर पहुंचने पर जेई राजेश पाल और एई द्विवेदी ने बुके भेंट कर विधायक का स्वागत किया। नए मार्ग पर प्रथम यात्रियों के रूप में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई।
“विकास की रीढ़ हैं बेहतर सड़कें”—विधायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक दिशा बदलने की क्षमता रखती है।
उन्होंने कहा—
“बेहतर सड़कें किसी भी इलाके के समग्र विकास की रीढ़ होती हैं। रामपुर–कठवतिया मार्ग बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि व्यापार, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा और दैनिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।”
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी अधूरे या जर्जर मार्ग हैं, उनकी मरम्मत व निर्माण को चरणबद्ध तरीके से पूरा कराया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सड़क ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे किसानों, व्यापारियों, छात्रों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राकेश मिश्रा ने किया।
उपस्थित रहे
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
अध्याप्रसाद गिरी, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राम विलाश पाल, जिला पंचायत सदस्य लालई सरोज, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल, विजय शंकर पांडेय, भदोही जिलाध्यक्ष हरीलाल पाल, नंद जायसवाल, जोन अध्यक्ष रवि गुप्ता, बचाऊँ पटेल, पूर्व प्रधान श्यामधार मिश्रा, कन्हैयालाल पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल, मंडल अध्यक्ष नाजा दुबे, सभासद हिप्पी जायसवाल, राजेश पटेल, हवलदार गुप्ता, रणजीत सिंह, दीपचंद जायसवाल, अमित चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
लोकार्पण के दौरान वातावरण पूरी तरह उत्साहपूर्ण रहा। लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से इंतजार की जा रही यह सड़क पूरी होने से अब क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी।



