कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में टैबलेट वितरण कार्यक्रम —-
जलालपुर —कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में शुक्रवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की 360 छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो राघवेंद्र कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि सरकार द्वारा दिए गए इन टैबलेट का उपयोग अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में करें उन्होंने बताया कि इस डिजिटल युग में आप सभी के लिए पढ़ाई के लिए टैबलेट का विशेष योगदान रहेगा। इस अवसर पर प्रो चित्रसेन गुप्ता, डॉ पूनम सिंह, डॉ विनय कुमार पाठक, डॉ प्रेमचंद भारती नोडल अधिकारी, अभिषेक कुमार वर्मा, डॉ रवि शंकर गौतम, आलोक कुमार प्रजापति, डॉ अनिमेष त्रिपाठी, डॉ योगेश कुमार रविकांत मौर्य, वाचस्पति त्रिपाठी, डॉ डीपी तिवारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह


