स्व. अनुग्रह नारायण सिंह पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब
जौनपुर।
मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुर स्थित शेखपुर स्कूल परिसर में रविवार को पूर्व मंत्री स्व. वंशनारायण सिंह पटेल के पुत्र स्वर्गीय अनुग्रह नारायण सिंह पटेल की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अत्यंत सम्मानपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्व. पटेल का व्यक्तित्व क्षेत्र में कितना सम्मानित और लोकप्रिय था।

कार्यक्रम का संचालन उनके बड़े भाई निर्भय नारायण पटेल एवं ज्ञान प्रकाश पटेल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों ने दिवंगत नेता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके सामाजिक कार्यों को याद किया।
मुख्य अतिथि सांसद प्रिया सरोज ने किया स्मरण
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि स्व. अनुग्रह नारायण सिंह पटेल का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का पर्याय था। उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद को हमेशा प्राथमिकता दी, और अपनी सादगी एवं सहृदयता से लोगों के दिलों में अलग स्थान बनाया।
विधायकों ने बताया समाजसेवी और प्रेरणास्रोत
रानीगंज विधायक आर.के. वर्मा ने उन्हें जनमानस का नेता बताते हुए कहा कि स्व. पटेल समाज के कमजोर व वंचित वर्गों की आवाज को सबसे आगे लेकर चलते थे।
वहीं मरियाहू विधायक प्रतिनिधि डॉ. सुरभि गंगवार ने कहा कि उनकी सादगी, विनम्रता और विकासोन्मुख सोच से युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी।
गणमान्य लोगों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाशनाथ यादव, पूर्व प्रत्याशी सुशील पटेल, प्रदेश सचिव उदय पटेल, शरद पटेल, मुन्ना पटेल, चंद्रशेखर पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुनीता वर्मा, राजेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज सहित कई क्षेत्रीय पदाधिकारी, समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि स्व. पटेल का जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और आदर्शों की मिसाल था, जिसे आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
दो मिनट के मौन के साथ दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। ग्रामीणों ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर परिस्थिति में साथ देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद एवं जलपान वितरण किया गया, जिसके साथ यह श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।


