मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर अनन्या बनीं
पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी में नई प्रतिभाओं ने बटोरीं तालियां
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए सोमवार को रज्जू भैया संस्थान में भव्य फ्रेशर्स पार्टी ‘लहर 2025’ का आयोजन किया गया। नए चेहरों की ऊर्जा और रचनात्मकता से सजी इस रंगारंग शाम ने विश्वविद्यालय परिसर में उल्लास का माहौल बना दिया।
समारोह की अध्यक्षता प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अजय द्विवेदी ने की। इस दौरान डॉ. सुशील कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, सहायक प्रोफेसर उद्देश्य सिंह, यशी सिंह और शशांक भारती भी मौजूद रहे। संकायाध्यक्ष प्रो. द्विवेदी ने घोषणा की कि कार्यक्रम की रूपरेखा और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कक्षा प्रतिनिधि अपेक्षा सिंह और विवेक यादव को भी सम्मानित किया जाएगा।
‘लहर – नए चेहरों की यात्रा नए रोमांच के साथ’ थीम पर आधारित इस फ्रेशर्स पार्टी ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय जीवन की नई शुरुआत को विशेष भावना के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मेहर सिद्दीकी और रीति मिश्रा ने किया, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और सहज अंदाज़ से माहौल को जीवंत बनाए रखा।
मंच पर एकल व समूह नृत्य, गायन, शायरी और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। सत्यप्रकाश, प्रतीक, मुस्कान, मानसी, ब्यूटी, आरती, हिमांशु, सर्वेश यादव, अरविंद, आकांक्षा, सभ्यता, कृति, शिवांगी, शिवम, सुष्मिता, आशीष, विजय प्रताप, नवीन, अंजली आदि विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थितों की तालियां जीतीं।
प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर फ्रेशर का खिताब नवीन सिंह और मिस फ्रेशर का ताज अनन्या साहू के नाम रहा। वहीं मिस्टर परफॉर्मर का सम्मान सूर्यांशु मिश्रा और मिस परफॉर्मर का खिताब शिवांगी सिंह को प्रदान किया गया। मिस्टर क्लासी ड्रेस्ड के रूप में आदर्श विश्वकर्मा और मिस क्लासी ड्रेस्ड के रूप में ज्योतिका मिश्रा को चुना गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक, श्रेया, कंचन, आँचल, रिशु, सहर, कशिश, सबीहा, अंकुश, रिद्धेश, रोहित जय, अपेक्षा, राहुल सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
रंगारंग प्रस्तुतियों, उत्साह और उमंग से भरपूर ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी नए विद्यार्थियों के लिए यादगार बनकर देर शाम तक गूंजती रही।


