सम्मान समारोह में खिल उठी प्रतिभा: जिज्ञाषा सिंह रंजन का हुआ भव्य स्वागत
जौनपुर/केराकत। लखनऊ में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर लौटी सेनापुर की कराटे खिलाड़ी जिज्ञाषा सिंह रंजन का सोमवार को गांव में भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता बैंक मैनेजर आनंद कुमार ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व प्रबुद्धजनों ने शिरकत कर खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान जिज्ञाषा को माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आनंद कुमार ने कहा कि “जिज्ञाषा ने इंटरनेशनल स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल कर न केवल जौनपुर, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि परिवार और गांव दोनों के लिए गर्व का क्षण है।”
पिता योगेन्द्र कुमार, जो कि शिक्षक हैं, ने बताया कि उनका लक्ष्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना है। वहीं जिज्ञाषा रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु सोनू यादव, माता-पिता और परिवार को देते हुए कहा कि उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है।
35 किलोग्राम भार वर्ग में हासिल की उपलब्धि
लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप का आयोजन कराटे जापान यामाबुकी शीटू रू कराटे डी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था। प्रतियोगिता में सात देशों की टीमें शामिल हुई थीं। इसमें जिज्ञाषा रंजन ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 35 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। लगातार अभ्यास और लगन का ही नतीजा है कि वह कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुई हैं।
भाई अपूर्व रंजन भी कर चुका है कई उपलब्धियां हासिल
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली जिज्ञाषा बचपन से ही केडी कराटे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। कोच सोनू यादव के मार्गदर्शन में वह कराटे की बारीकियां सीख रही हैं। जिज्ञाषा के बड़े भाई अपूर्व रंजन भी कराटे के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। परिवार के सहयोग और अनुशासित दिनचर्या ने दोनों भाई-बहन की खेल यात्रा को मजबूती दी है।
समारोह में ओमकार (सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर), स.अ. जियाउल हक, विनोद कुमार, रिक्की, सौरभ कुमार, आयुष कुमार, राजेंद्र प्रसाद सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी ने जिज्ञाषा को भविष्य में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं।


