बीएलओ विपिन यादव की मौत पर अजय राय का हमला—परिजनों से मिले, कहा प्रशासनिक दबाव ने ली जान; न्यायिक जांच व एक करोड़ की मदद की मांग
जौनपुर। गोंडा जनपद में जहर खाकर जान देने वाले मल्हनी गांव निवासी बीएलओ विपिन यादव के घर बुधवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि विपिन यादव की मौत प्रशासनिक दबाव और अव्यवस्था का दर्दनाक परिणाम है।
परिजनों से बातचीत के दौरान अजय राय ने घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “बीएलओ पर एसआईआर के नाम पर अनावश्यक दबाव बनाया गया। भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के गठजोड़ ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर दिया है। एसआईआर को विपक्ष और सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कानून नहीं, लोकतंत्र की चोरी का फरमान है।”
अजय राय ने इस मामले में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि जिन अफसरों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम, बीडीओ और संबंधित लेखपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मृतक परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और पत्नी को तुरंत सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई। उन्होंने आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की लड़ाई में पूरा सहयोग करेगी।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, शहर अध्यक्ष आरिफ खान, राकेश सिंह डब्बू, विकेश उपाध्याय, अरविंद यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


