अपना दल (एस) की समीक्षा बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व चुनावी तैयारी पर गहन मंथन
मड़ियाहूं। अपना दल (एस) की जिला स्तरीय महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज जिला कार्यालय मड़ियाहूं में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन मजबूती, बूथ सशक्तीकरण और आगामी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव (महिला मंच) एवं जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुनीता वर्मा रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने की जबकि संचालन नितेश पाठक ने किया।
4 दिसंबर को मतदाता फार्म जमा करने का निर्देश
संबोधन के दौरान जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि 4 दिसंबर तक सरकार द्वारा जारी मतदाता फार्म भरकर संबंधित बी.एल.ओ. को अवश्य सौंप दें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया उन सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित प्रत्याशियों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने, जनसम्पर्क मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने की अपील की।
संगठन विस्तार और बूथ मजबूती पर जोर
बैठक में संगठन विस्तार की रूपरेखा, आगामी चुनावी रणनीति, बूथ स्तर पर मजबूती, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और क्षेत्रवार जिम्मेदारियों के वितरण पर व्यापक चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन, एकजुटता और समयबद्ध अभियान ही आगामी चुनावों में सफलता की कुंजी होंगे।

उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
बैठक में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, सार्जन पटेल, राधेश्याम पटेल, अखिलेश पटेल, विजय पटेल, चंद्रकला पटेल, संतोष जायसवाल, संजय गौतम, जिलेदार सिंह, सभाजीत पटेल, दीपक गौड़, त्रिभुवन पटेल, कन्हैयालाल पटेल, सुनील पटेल, अशोक पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन को मजबूत करने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय व जनोन्मुख बनाने का संकल्प लिया। बैठक का समापन उत्साह और आगामी चुनावी तैयारियों के प्रति सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।


