मिर्जापुर: अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, पिता–पुत्र समेत चार की दर्दनाक मौत
कोहरे ने ली चार बेगुनाह जिंदगियां, हाईवे पर मचा हाहाकार
मिर्जापुर। जिले में शुक्रवार की भोर पहाड़ बनकर टूटी। घने कोहरे के कारण प्रयागराज–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे स्थित भारतीय पेट्रोलियम के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदती हुई खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में कार सवार पिता–पुत्र समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही स्विफ्ट कार घने कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई। उसी समय सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक और खलासी खाना खाकर वापस अपने वाहन की ओर जा रहे थे। कार पहले दोनों को जोरदार टक्कर मारते हुए घसीटती चली गई और आखिर में आगे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
चार लोगों की मौके पर मौत
हादसे में कार में सवार पिता श्यामकृष्ण यादव और पुत्र अनुराग यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान कार की चपेट में आए ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई। खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
हादसे के बाद हाईवे पर दिल दहला देने वाला दृश्य था। चारों तरफ चीथड़े बिखरे थे और पिचकी हुई कार देखकर लोग सहम गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कछवां पुलिस, फोर्स और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान कार सवार पिता–पुत्र श्यामकृष्ण यादव और अनुराग यादव के रूप में हुई है। ट्रक चालक और खलासी की पहचान नहीं हो सकी है, जिसकी पुष्टि के प्रयास किए जा रहे हैं।


