रामपुर में 24 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला, सस्ते में गाड़ी दिलाने के नाम पर युवक बना शिकार; दो के खिलाफ केस दर्ज
रामपुर । सस्ती कार दिलाने के नाम पर एक युवक से 24 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना रामपुर बाजार थाना क्षेत्र की है।
सस्ती गाड़ी दिलाने का लालच देकर फंसाया
शिवम प्रकाश निवासी बासुपुर थाना सुरेरी जो इन दिनों रामपुर बाजार में रह रहे हैं, ने आरोप लगाया कि 25 मई 2025 को उनकी मुलाकात अविनाश यादव पुत्र प्रेमचंद्र यादव, निवासी सरयू नगर, कामाच्छा कॉलोनी, थाना भेलूपुर, वाराणसी से हुई। बातचीत के दौरान अविनाश ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए सस्ते दाम में गाड़ियाँ उपलब्ध कराने का दावा किया।
28 मई को अविनाश अपने साथी अमृता केशरी, निवासी कामाच्छा कॉलोनी, वाराणसी, के साथ वाराणसी में मारुति अर्टिगा की कई गाड़ियाँ—UP32 PS 8209, UP32 PC 9035, UP32 NJ 1658, UP70 HD 3878 और 24BH2135G—दिखाकर भरोसा जीत लिया।
दो खातों में भेज दिए 24 लाख रुपये
पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपियों पर विश्वास करते हुए उन्होंने अविनाश यादव के IDFC बैंक खाते और अमृता केशरी के बैंक खाते में करीब 24 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर उनसे जालसाजी व ठगी की।
असल मालिक आए, तो खुली पोल
कुछ समय बाद गाड़ियों के असली मालिक मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ियाँ वापस ले गए। तभी शिवम को ठगे जाने का अहसास हुआ। जब उन्होंने पैसे लौटाने की बात कही, तो आरोपियों ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद दोनों अपने फोन बंद कर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अविनाश यादव और अमृता केशरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।


