गैर-जमानती वारंटी सूरज दुबे को दबोचा, रामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रामपुर (जौनपुर)। अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत रामपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। पुलिस ने गैर-जमानती वारंटी सूरज दुबे पुत्र प्रवेश दुबे, निवासी गोपालापुर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को उसके घर से हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार सूरज दुबे के विरुद्ध न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी था। अभियुक्त काफी समय से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुखबिर से सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस टीम हरकत में आई और उसके घर पर दबिश दी। टीम ने उसे मौके पर ही पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: सूरज दुबे
- पिता: प्रवेश दुबे
- पता: गोपालापुर, थाना रामपुर, जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक नरेंद्र नाथ मिश्रा
- कांस्टेबल प्रदीप यादव (थाना रामपुर, जौनपुर)
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया जाएगा तथा वारंटी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार सक्रिय रहेगी।



