पत्नी के सामने कमरे में दरवाजा बंद कर 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, शराब और घरेलू विवाद बना वजह
जौनपुर, बरसठी : थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में मंगलवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय सोनू गौतम पुत्र पप्पू गौतम ने अपनी ही पत्नी के सामने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लगभग दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी साधना गौतम के अनुसार, सोनू रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी व दोनों मासूम बच्चों के साथ मारपीट करता था। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान सोनू गुस्से में कमरे के अंदर चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। साधना ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की और शोर मचाया, तब तक सोनू फांसी के फंदे पर झूल चुका था।
बताया जा रहा है कि सोनू के पिता पप्पू गौतम कई वर्ष पहले ही लापता हो चुके थे, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक और मानसिक तनाव में था। सोनू की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं—एक 2 वर्ष का और दूसरा 4 वर्ष का, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।
घटना की सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पत्नी साधना के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद पत्नी साधना और दोनों मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शराब की लत के चलते सोनू का पारिवारिक जीवन काफी तनावपूर्ण हो गया था।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


