माता-पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त औजार व कार बरामद
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अभियुक्त पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पारिवारिक विवाद में अपने माता-पिता की हत्या कर शवों को नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार, कार सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम ने दिनांक 16 दिसंबर 2025 को मु0अ0सं0-288/25 (धारा 103(1), 238/301 बीएनएस) के अभियुक्त अम्बेश कुमार उर्फ रिंकू (36) पुत्र श्यामबहादुर, निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद, मूल निवासी ग्राम टड़वा खर्गसेनपुर थाना केराकत, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 8 दिसंबर 2025 की शाम पैसे व पारिवारिक बातों को लेकर विवाद के बाद उसने अपनी माता बबिता देवी और पिता की हत्या की। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शवों को अलग-अलग स्थानों पर नदी में फेंक दिया तथा घर और वाहन की सफाई की। परिजनों के दबाव में वह इधर-उधर घूमता रहा और बाद में बहनों के सामने पूरी घटना बता दी।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार (UP62 BV 6304) सहित हत्या में प्रयुक्त औजार, रक्तरंजित कपड़े, मोबाइल फोन, वाहन से जुड़े नमूने/स्वैब व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
अम्बेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र श्यामबहादुर, उम्र 36 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, हे0का0 पंकज पूरी, का0 प्रवीण कुमार राय, का0 प्रदीप यादव (थाना जफराबाद)।
पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


