शिक्षित और एकजुट होने पर ही कहार समाज का उत्थान है सम्भव – रमेशचंद्र वर्मा (पूर्व उपजिलाधिकारी)
कहार महासंकल्प बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मन्दिर परिसर में स्थित कहार समाज धर्मशाला में रविवार को दोपहर कहार महासंकल्प बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपजिलाधिकारी रमेशचंद वर्मा ने कहा कि शिक्षित होने के साथ ही कहार समाज को एकजुट होने की जरूरत है, तभी कहार समाज का उत्थान सम्भव है। आज हमारे समाज के नौनिहाल पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर जा रहे है। यह उच्च शिक्षा ग्रहण करने से ही सम्भव हो सका। इस दौरान संगठन निर्माण करने के साथ ही मजबूती और उत्थान पर चर्चा की गयी। साथ ही सामाजिक सहयोग और आर्थिक रूप से कमजोर स्वजातीय बन्धुओ के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु मदत की अपील किया गया। और अभिभावकों को अपने बच्चों के मार्गदर्शन करने के साथ ही उनके चरित्र विकास में ध्यान देने की भी बात कही। वही विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल वर्मा बार संघ अध्यक्ष मेहनगर आजमगढ़ ने कहा कि आज संगठन का दौर है, आज हम समाज में सबसे पिछले पायदान पर है, और हमें इस बात का गर्व है कि आज समाज में शीर्ष नेतृत्व में हमारी पहचान बनती जा रही है। प्रदेश में राजनीति जनसंख्या की ताकत पर हो रही है इस परिवेश में हमें शिक्षित होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जयसागर वर्मा, डा संतोष वर्मा, सुशील वर्मा, शनि वर्मा, चंद्रभान वर्मा, सुभाषचंद वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, प्रमोद वर्मा, अवनीश वर्मा “पत्रकार” अनिल वर्मा “पत्रकार”, पंचदेव वर्मा, डा सुरेश वर्मा समेत भारी संख्या में स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व वाणिज्य कर अधिकारी पदमन वर्मा ने और संचालन शिक्षक संतोष वर्मा किया।
वही कार्यक्रम की सफलता पर धर्मशाला के संरक्षक बरसाती वर्मा और शिक्षक सुभाष वर्मा ने सभी आये स्वजन अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


