कम्बल वितरण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को डा कर्मेन्द्र पाल के नेतृत्व में एक कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कृपा शंकर सरोज मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि में संजू चौधरी प्रधानाध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी रही । मुख्य अतिथि ने कहा कि कम्बल वितरण का कार्यक्रम करना पुनित कार्य है । इससे गरीबों को सहयोग मिल जाता है ।
विशिष्ट अतिथि संजू चौधरी ने कार्यक्रम के आयोजक कर्मेन्द्र पाल को बधाई देते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से ठंडी के समय में गरीब तबके के लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम करके लगभग सैकड़ों कम्बल वितरित किया गया। इससे जरूरत मंदों की जरूरत पूरी होती है और कम्बल देने वाले को गरीबों की दुआ मिलती है । मैडम ने कहा कि इस तरह का सामाजिक कार्य सभी सक्षम लोगों को करना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन काली प्रसाद पाल ने किया।
इस अवसर पर गायक महेंद्र प्रजापति, लाल बहादुर पाल, मंगला पाल , अखिलेश पाल , विवेक पाल , उमेश पाल , प्रिंस पाल , राज विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
संचालक काली प्रसाद पाल जी गायक महेंद्र प्रजापति जी लाल बहादुर पाल मंगला प्रसाद पाल अखिलेश पाल


