सरायख्वाजा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक जनरेटर, चार फरमा तथा 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने दिनांक 27 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सैदपुर गडऊर पुलिया के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0-724/25 एवं 736/25, धारा 305(ए) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत वांछित थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्रान्ति बीर गौतम पुत्र विजय बहादुर गौतम निवासी कुत्तूपुर, प्रद्दुमन कुमार गौतम पुत्र दशरथ गौतम निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह, आर्यन सोनकर पुत्र विनोद सोनकर एवं आशीष सोनकर पुत्र जगदीश सोनकर निवासी खानपुर अकबर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। अभियुक्तों के पास से बरामद जनरेटर व फरमा पूर्व में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेकानन्द सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास, परमात्मानन्द, निगवेन्द्र कुमार, सतीशचन्द्र यादव एवं सुभाषचन्द्र यादव शामिल रहे।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है तथा चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।


