22 लाख रुपये का गांजा बरामद, चौरी पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में जनपद भदोही की चौरी पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। चौरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक कुंतल 880 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई मिर्जामुराद–भदोही मार्ग पर अठगोड़वा पुलिया के पास नियमित चेकिंग के दौरान की गई। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ चार फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर वाराणसी के रास्ते भदोही ले जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए वे रास्ते में बार-बार कार की नंबर प्लेट बदलकर तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा गांजा किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने चौरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।


