ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फॉर्च्यूनर ने छात्र की बाइक घसीटी, 700 मीटर तक दौड़ाकर पकड़ा, भीड़ ने की पिटाई
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में शनिवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फॉर्च्यूनर कार ने एक छात्र की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई और करीब 700 मीटर तक घिसटती चली गई, जबकि छात्र सड़क पर गिरकर बाल-बाल बच गया।
घटना शाम करीब 4 बजे यूपी कॉलेज के बाहर इन्फिनिटी हॉस्पिटल के पास की है। चौबेपुर छितौनी निवासी आशुतोष रघुवंशी अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से आशुतोष करीब 5 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन उसकी बाइक कार के नीचे फंस गई।
घटना देखकर मौके पर मौजूद छात्रों ने कार चालक का पीछा किया। खुद को घिरता देख चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। करीब 700 मीटर तक बाइक सड़क पर घिसटती रही और उससे चिंगारियां निकलती रहीं। छात्रों को दौड़ते देख राहगीर भी पीछे लग गए और फॉर्च्यूनर पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कार के शीशे टूट गए।
आखिरकार चालक ने कार रोक दी। भीड़ ने उसे बाहर निकाल लिया और पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। पुलिस ने जाम भी समाप्त कराया।
चालक की पहचान, दो घंटे बाद समझौता
पुलिस के अनुसार, फॉर्च्यूनर चला रहा युवक चंदौली जिले के धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक का बेटा सिद्धार्थ सिंह है। फॉर्च्यूनर (UP65 FR 1559) उसकी मां मीरा सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
कैंट थाने में पीड़ित आशुतोष और सिद्धार्थ के परिजनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत चली, जिसके बाद दोनों पक्ष आपसी समझौते पर राजी हो गए। किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई। पुलिस ने एहतियातन दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।


