नेवढ़िया ग्राम सभा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत
जौनपुर। नेवढ़िया ग्राम सभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेवढ़िया स्थित माँ शीतलाधाम मैरिज लॉन में संपन्न हुआ, जहां सुबह से ही सैकड़ों जरूरतमंदों की उपस्थिति देखने को मिली। ग्राम सभा पिपरिया के समाजसेवी एवं भावी नेवढ़िया ग्राम सभा प्रधान पद के प्रत्याशी अमृतलाल पटेल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में मानव सेवा का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि राधेश्याम दुबे रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भोला खान एवं रामकिसुन पटेल उपस्थित रहे। वक्ता के रूप में अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल तथा ओमप्रकाश पासी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश चौहान द्वारा किया गया।
आयोजन की शुरुआत क्षेत्र के अध्यापकों एवं रसोइयों के सम्मान समारोह से हुई, जिससे शिक्षा एवं सेवा से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ाया गया। इसके पश्चात सैकड़ों गरीब, असहाय, वृद्ध, महिलाएं एवं अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाना रहा। आयोजन स्थल पर अनुशासन एवं व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। स्वयंसेवकों की सहायता से पात्र लाभार्थियों को क्रमवार कंबल वितरित किए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर समाजसेवी अमृतलाल पटेल ने कहा कि समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों की सेवा करना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कंबल जैसा छोटा सहयोग भी किसी के जीवन में बड़ी राहत ला सकता है। उन्होंने भविष्य में भी तन, मन और धन से समाज सेवा के कार्यों में निरंतर लगे रहने का आश्वासन दिया। साथ ही नेवढ़िया ग्राम सभा को आदर्श गांव बनाने का संकल्प लेते हुए पिपरिया एवं नेवढ़िया ग्राम सभा के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम में राजू दुबे, अपना दल (एस) के जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल, यशवंत दुबे, राम चरित्तर सरोज, सुनील गौतम, उद्रेश पटेल, हरिश्चंद यादव, जितेन्द्र सरोज, रामनिहोर पटेल, बाके गौतम, पंकज चौहान, दसरथ चौहान, शेषमणि गौतम, दिनेश पाल, आशीष पटेल, वकील खान सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में सामाजिक एकता, सहयोग और सेवा भावना का सशक्त संदेश प्रसारित हुआ।


