मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्बल वितरण
रिपोर्ट — अमन विश्वकर्मा
जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी न्याय पंचायत अंतर्गत रसूलपुर गांव में नववर्ष के अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार, 1 जनवरी को संपन्न हुआ, जिसमें गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किए गए।
क्षेत्र में बढ़ती ठंड के कारण जहां लोग अलाव का सहारा लेकर जीवनयापन कर रहे हैं, वहीं सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाएं समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा यह मानवीय पहल की गई।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था गरीब बच्चियों की शादी, दिव्यांगजनों को पेंशन सहायता, वृद्धाश्रमों में कम्बल वितरण तथा दिव्यांग बच्चों की सेवा जैसे अनेक सामाजिक कार्य निरंतर करती आ रही है और भविष्य में भी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
वहीं संस्था के महामंत्री राजेश गौतम ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर लोक जन शक्ति पार्टी की मंडल अध्यक्ष शारदा द्विवेदी ने भी कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आकर सेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के वाराणसी जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान के जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन भी मनाया गया।
इस मौके पर अमन विश्वकर्मा (पत्रकार), राकेश शर्मा, रेनू शर्मा, गरिमा सिंह गौतम, सीमा सिंह, अमर शर्मा (कप्तान), संतोष शर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, बृजेश कुमार, विनय कुमार, संतोष प्रजापति, स्वदेश कुमार, रामचंदर नागर, मोहन सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


