पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार, चार गौवंश जीवित बरामद
शाहगंज (जौनपुर)।
जनपद में गौ-तस्करी पर नकेल कसते हुए शाहगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य अभियुक्त को मौके से दबोच लिया गया। इस दौरान पुलिस ने चार गौवंश को जीवित हालत में मुक्त कराया, वहीं दो गौवंश मृत अवस्था में मिले।
घटना दिनांक 12 जनवरी 2025 को थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मोड़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग पर हुई, जब पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में इस्तेखार पुत्र मुस्ताक, निवासी माहुल, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 35 वर्ष) के दाहिने कंधे में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जय सिंह पुत्र गुड्डू लोना, निवासी निजामपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 28 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर इनामी अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी आजमगढ़, मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस द्वारा बदमाशों की पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर चार गौवंश जीवित अवस्था में तथा दो गौवंश मृत बरामद किए गए, जिससे बड़े स्तर पर गौ-तस्करी की पुष्टि हुई है। जीवित गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध गौवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
इस साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आम नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है


