यूपी में पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे: मंत्री ओम प्रकाश राजभर
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2026 को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव संविधान और तय समय-सीमा के अनुसार ही कराए जाएंगे, इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।
सुल्तानपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि इस विषय पर उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधी बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि इस समय प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारी SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्यक्रम में लगे हुए हैं, जो मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रिया है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
6 फरवरी तक पूरा होगा SIR
मंत्री राजभर के अनुसार, SIR का कार्य 6 फरवरी 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। इसके तुरंत बाद राज्य निर्वाचन आयोग और प्रशासन पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि SIR के पूरा होते ही चुनाव की तारीखों को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
अप्रैल से जुलाई के बीच हो सकते हैं चुनाव
पंचायती राज मंत्री ने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच कराए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से समय पर चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में पहले भी वह कई बार यह बात स्पष्ट कर चुके हैं।
अफवाहों पर लगा विराम
बीते कुछ महीनों से पंचायत चुनाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं—कभी चुनाव टलने की बातें तो कभी तारीख आगे बढ़ने की अटकलें। मंत्री राजभर के इस बयान के बाद इन सभी कयासों पर विराम लग गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पंचायत चुनाव समय पर कराएगी और किसी भी स्तर पर संविधान से समझौता नहीं किया जाएगा।
जनता और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन
मंत्री के बयान से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता को भी स्पष्ट संदेश गया है कि चुनाव को लेकर किसी प्रकार की अनिश्चितता नहीं है। आने वाले दिनों में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है।


