एटा में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, स्कूल से लौटे मासूम ने देखा खौफनाक मंजर
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों—दादा, दादी, मां और बहन—की बेरहमी से हत्या कर दी गई। स्कूल से लौटे कक्षा पांच के छात्र देवांश ने जब घर के भीतर परिजनों के शव देखे तो वह कांप उठा।

पुलिस के अनुसार, नगला प्रेमी गांव निवासी गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू रत्ना सिंह और नातिन ज्योति की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर को बाहर से बंद कर दिया और पंखा चालू छोड़कर फरार हो गए।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार दोपहर करीब दो बजे देवांश स्कूल से घर लौटा। उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। भीतर जाकर देखने पर उसने नीचे गंगा सिंह का शव और ऊपर की मंजिल पर अन्य परिजनों के शव खून से लथपथ पड़े देखे। यह दृश्य देखकर देवांश चीख पड़ा, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि श्यामा देवी की सांस चल रही थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी मृतकों पर पहले किसी भारी वस्तु से वार किया गया, फिर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटनास्थल से ब्लेड के टुकड़े भी बरामद हुए हैं।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देवांश और पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि हत्यारों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों का कोई स्पष्ट सुराग नहीं लग सका है।
इस जघन्य वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।


