रामपुर विकास खंड सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों को मिला निर्वाचन प्रशिक्षण
रामपुर,जौनपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को रामपुर विकास खंड सभागार में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में संपन्न हुआ।
तहसील मड़ियाहूं के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण में ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं नवीन कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस निर्गत किए जाने, साथ ही फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 को सही ढंग से भरने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर फार्म भरने की प्रक्रिया को भली-भांति सीख लें, ताकि वे आम नागरिकों को आवेदन भरने में सहयोग कर सकें।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष अभियान तिथि 18 जनवरी 2026 को आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया गया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि 01 जनवरी 2026 के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं से फार्म-6 भरवाया जाना अनिवार्य है। इसके साथ घोषणा पत्र भरवाने एवं आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज किए जाने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्राप्त फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी आवेदन शीघ्रता से पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। उन्होंने ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ और सुपरवाइजरों को फार्म अपलोड करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। साथ ही यह भी कहा कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर बीएलओ सीधे अपने एईआरओ से समन्वय स्थापित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, कुंवर गौरव सिंह, चंदन सिंह गौड़, नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को सफल एवं उपयोगी बताते हुए अधिकारियों ने निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर बल दिया।
रिपोर्ट-दीपक शुक्ला


