मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एसबीआई ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार सिंह सम्मानित
जौनपुर। जनपद में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार सिंह को माननीय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत जनपद में सर्वाधिक ऋण वितरण कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभाने पर प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक सहयोग देकर उनके उद्यमी सपनों को साकार करना है। इस दिशा में एसबीआई जौनपुर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भावना, तत्परता और पारदर्शी कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ जनहित में कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर एसबीआई ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी बैंक टीम की मेहनत, समर्पण और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की साझा प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने माननीय जिलाधिकारी महोदय का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैंक आगे भी सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने और अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने के लिए सतत प्रयास करता रहेगा।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में युवाओं के हित में सहयोग और समन्वय को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया।



