जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रामपुर विकास खंड एवं नगर पंचायत कार्यालय में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण
रामपुर, जौनपुर।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा रामपुर विकास खंड कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नोटिस निर्गत होने के उपरांत सुनवाई हेतु उपस्थित अनमैप्ड मतदाताओं से सीधे संवाद किया तथा प्रस्तुत साक्ष्यों की प्रक्रिया की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में निर्वाचक नामावली के आलेख्य प्रकाशन के पश्चात अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे। उसी क्रम में आज निर्धारित तिथि पर मतदाता अपने आवश्यक साक्ष्यों के साथ सुनवाई हेतु उपस्थित हुए। नियमानुसार उनकी फोटो भी ली गई तथा साक्ष्य मिलान की प्रक्रिया पूर्ण कर फोटोयुक्त मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो मतदाता आज सुनवाई में अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें पुनः सुनवाई हेतु नई तिथि प्रदान की जाएगी, जिससे कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।

डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निर्देशानुसार ऐसे युवा, जो 01 जनवरी 2026 के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की अर्ह आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी नवीन कुमार, तहसीलदार राकेश कुमार, खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह, दीपक मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण एसआईआर कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे जनपद में निर्वाचक नामावली को अधिक सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित बनाया जा सकेगा।
रिपोर्ट-दीपक शुक्ला


