जौनपुर: 77वें गणतंत्र दिवस पर रामपुर थाने में गरिमामय समारोह का आयोजन
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद कुमार द्वारा विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संकल्प पत्र का सामूहिक वाचन कराया, जिसमें देश की एकता, अखंडता, संविधान के सम्मान तथा कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन का संकल्प लिया गया।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधानिक मूल्यों, लोकतंत्र और राष्ट्र के प्रति दायित्वों को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से जनता की सेवा, कानून-व्यवस्था की मजबूती तथा निष्पक्ष कार्यप्रणाली के साथ कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। समारोह के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण बना रहा।
देश, संविधान और कर्तव्य के प्रति समर्पण का यह अवसर उपस्थित सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना, जिसमें अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा-भावना की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
जय हिंद | वंदे मातरम् 🇮🇳


