जमालापुर में यूजीसी के खिलाफ ठाकुर महासभा का जोरदार प्रदर्शन
छात्र हित और शिक्षा अधिकार को लेकर उठी आवाज, शांतिपूर्ण रहा आंदोलन
रिपोर्ट-महेंद्र मिश्रा
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालापुर में मंगलवार को यूजीसी (UGC) के खिलाफ ठाकुर महासभा के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व ठाकुर महासभा के अध्यक्ष आनंद सिंह ने किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन में भाग लेकर यूजीसी के फैसलों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी की नीतियों और फैसलों को शिक्षा व्यवस्था तथा छात्र हितों के विरुद्ध बताते हुए जमकर नारेबाजी की। बैनरों और तख्तियों पर “UGC हाय हाय”, “शिक्षा का अधिकार कहाँ जाए”, “शिक्षा का निजीकरण बंद करो”, “UGC का दमन नहीं चलेगा”, “UGC काला कानून वापस लो”, “शिक्षा सबका अधिकार” जैसे नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्तमान नीतियाँ शिक्षा को आम जनता की पहुँच से दूर कर रही हैं और शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

ठाकुर महासभा के अध्यक्ष आनंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती है और यदि शिक्षा को महँगा तथा निजी संस्थानों के भरोसे छोड़ दिया जाएगा तो समाज का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने मांग की कि यूजीसी अपने फैसलों पर पुनर्विचार करे और छात्र हित, समाज हित तथा समान शिक्षा अधिकार को प्राथमिकता दे। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन केवल किसी संगठन का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमालापुर चौकी प्रभारी रामाश्रय कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की निगरानी में पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यूजीसी द्वारा छात्र हितों की अनदेखी जारी रही, तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगों ने शांतिपूर्वक अपनी मांगों को दोहराया और प्रशासन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक अपनी बात पहुँचाने की अपील की।


