आर डी एस ग्रूप आफ कालेज द्वारा 8 वां तरूण महोत्सव का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के कुसांव भऊपुर में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा 8वाँ तरुण महोत्सव एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेज कुसाँव भाऊपुर जलालपुर में 8 वां तरुण महोत्सव कार्यक्रम रखा गया जिसमें *सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कुल 2560 की संख्या में आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमे से 1600 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमे विजेता 400 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी विजेता छात्र -छात्राओं को कॉलेज द्वारा प्रथम पुरस्कार ₹51000, द्वितीय पुरस्कार ₹31000 , तृतीय पुरस्कार 21000, एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹11000, तथा पंचम पुरस्कार 5100 शेष 20 प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को ₹2100, एवं 400 बच्चों को स्कूल बैग किट के साथ सत्वना पुरस्कार दिया गया। उक्त अवसर पर कॉलेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चंद्र यादव जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजय कुमार सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष मछली शहर एवं मुख्य वक्ता मुरली पाल जी प्रांत कार्यवाह काशी क्षेत्र की उपस्थिति में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उत्तीर्ण सभी 400 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
माननीय मंत्री जी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक एवं नशामुक्ति पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आग्रह किए कि आज युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह पूर्व प्रमुख व चैयरमैन आर डी एस ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा किया गया। और आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संजीव सिंह अध्यक्ष आर डी एस ग्रुप ऑफ कॉलेज, जय प्रकाश सिंह ठाकुर, हरिओम शरण द्विवेदी , जैसे महान व्यक्तित्व के साथ साथ कॉलेज के अवधेश राय , सत्य प्रकाश मौर्य , डॉ शालीना पाठक , कौशल यादव, शरद सरोज, अभिषेक मिश्र, योगेश्वर शर्मा के साथ साथ हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


