युवाओं, बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं की मददगार बनी अनल तिवारी ( इलाक्षी)
युवाओं, बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं की मददगार बनी अनल तिवारी ( इलाक्षी)
अश्वनी गौतम गोण्डा
जहां आज हर युवा पढ़ने व खेलने की ख्वाहिश रखता है और, अपने मनो मcन में कई सपने सजाएं एक ऊंची उड़ा न के लिए कई प्रयास करते दिखते हैं ऐसे युवा 0/ओं व बच्चों के प्रेरणा स्रोत बनी अनल तिवारी(इलाक्षी) जिन्होने february 14, 2021में मिस यू पी का खिताब जीता है, ने आज उनके साथ समय व्यतीत कर उनकी इच्छाओं उनकी भावनाओं को सोचा समझा व उनको प्रोत्साहित व उत्साहित करने हेतु विभिन्न समान व पुरस्कार व खाद्य सामग्री और लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड भी वितरण किए और हमेशा उन्हें कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दी और हमेशा समाज सेवा करती रहेंगी, अनल तिवारी (इलाक्षी)। बालपुर गोंडा हजारी की रहने वाली हैं जो की एक शिक्षिका भी हैं । अगर जिले में ऐसे ही तमाम समाजसेवी बाहर आ जाए तो युवाओं की ऊंची उड़ान के सपने अधूरे नहीं रहेंगे